नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) हाजिर बाजार में उत्पादक क्षेत्रों से पर्याप्त आपूर्ति के बीच वायदा कारोबार में मंगलवार को ग्वारसीड की कीमत 34 रुपये की गिरावट के साथ 5,311 रुपये प्रति क्विंटल रह गई।
एनसीडीईएक्स में ग्वारसीड के जनवरी, 2025 माह में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 34 रुपये या 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,311 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। इसमें 68,440 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि हाजिर बाजार में उत्पादक क्षेत्रों से पर्याप्त आपूर्ति के कारण ग्वारसीड वायदा कीमतों में गिरावट आई।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
फियो ने चीन पर अधिक शुल्क की धमकी के बीच…
6 mins ago