GST Council Meeting: 28% GST on online gaming and casino

GST Council Meeting: ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो पर लगेगा 28% GST, इस दिन से होगा प्रभावी

GST Council Meeting: 28% GST on online gaming and casino ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो पर लगेगा 28% GST, इस दिन से होगा प्रभावी

Edited By :  
Modified Date: August 3, 2023 / 01:13 PM IST
,
Published Date: August 3, 2023 1:09 pm IST

नई दिल्ली। ऑनलाइन गेमिंग (Online gaming) और कैसीनो पर आने वाले एक अक्टूबर से 28 फीसदी जीएसटी लगेगा। बुधवार को नई दिल्ली में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसके बार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो पर फेस वैल्यू का 28 फीसदी जीएसटी लगेगा।

READ MORE: हनीट्रैप के जाल में फंसा LIC एजेंट, पत्नी की सहेली ने रची ऐसी साजिश, लूटे 11 लाख रुपये 

28% GST के विरोध में थीं गेमिंग कंपनियां

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में GST Rates और सुधारों से जुड़े कई मामलों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और हॉर्स राइडिंग पर जीएसटी दर को लेकर भी फैसला लिया गया। गौरतलब है कि इससे पिछली बैठक में ऑनलाइन गेमिंग पर 28 फीसदी की दर से जीएसटी लगाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन गेमिंग कंपनियों की ओर से इस फैसले का लगातार विरोध किया जा रहा था।

READ MORE: Nuh Violence: ‘हमें कुछ नहीं चाहिए, बस दिल्ली तक छोड़ दो…’, बेबस मुसलमानों ने कराहते हुए लगाई मदद की गुहार 

1 अक्टूबर से लागू हो सकता है फैसला

पिछली बैठक में लिए गए फैसले को बरकरार रखते हुए हालांकि, काउंसिल इस बात पर राजी हुई है कि 6 महीने बाद जीएसटी दर पर फिर से रिव्यू किया जाएगा। बुधवार को हुई बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, कि ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो पर 28 प्रतिशत जीएसटी 1 अक्टूबर से लागू होने की उम्मीद है। वित्त मंत्री ने कहा कि ऑनलाइन गेमिंग और कैसीनो के मामले में टैक्स प्रवेश स्तर पर लगेगा। यदि कोई व्यक्ति 1,000 रुपए का दांव लगाता है तो 1000 रुपए पर टैक्स लगेगा। अगर वह 300 रुपए जीतता है और फिर से 1300 रुपए का दांव लगाता है तो जीतने वाली राशि पर जीएसटी नहीं लगाया जाएगा।

READ MORE: AudioCraft: हर कोई बनेगा म्यूजिशियन.. मेटा लेकर आई नया AI टूल, जानिए कैसे करेगा काम 

जीएसटी काउंसिल ने की थी कानूनों में संशोधन की सिफारिश

बता दें कि जीएसटी काउंसिल ने अपनी पिछली बैठक में सिफारिश की थी कि ऑनलाइन गेमिंग के मामले में स्पष्टता के लिए कानून में संशोधन किया जा सकता है। काउंसिल ने कैसीनो, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग के क्षेत्र में टैक्स पर स्पष्टता के लिए सीजीएसटी अधिनियम 2017 और आईजीएसटी अधिनियम 2017 में संशोधनों की सिफारिश की थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers