GST cess on pan masala will now be levied on the basis retail selling price

खैर नहीं गुटखा-पान मसाला पर कर चोरी करने वालों की, वित्त मंत्रालय ने बनाया नया फॉर्मूला

खैर नहीं गुटखा-पान मसाला पर कर चोरी करने वालों की, वित्त मंत्रालय ने बनाया नया फॉर्मूला! GST cess on pan masala

Edited By :  
Modified Date: April 9, 2023 / 03:49 PM IST
,
Published Date: April 9, 2023 3:31 pm IST

नयी दिल्ली: GST cess on pan masala सरकार ने पान मसाला एवं तंबाकू उत्पाद विनिर्माताओं पर एक अप्रैल से प्रभावी खुदरा बिक्री मूल्य पर आधारित जीएसटी उपकर को निर्धारित कर दिया है। पान मसाला एवं तंबाकू उत्पादों पर पहले 28 प्रतिशत की दर से लगने वाले माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के अलावा उसपर मूल्य के अनुपात में उपकर लगता था। लेकिन अब इस व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया है।

Read More: Yamaha ने लॉन्च किया अपने दमदार स्कूटर का अपडेटेड वर्जन, स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स, कीमत है मात्र इतनी

GST cess on pan masala वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक, जीएसटी उपकर के तौर पर पान मसाला पाउच के खुदरा बिक्री मूल्य (आरएसपी) का 0.32 गुना वसूला जाएगा। नई दरें एक अप्रैल, 2023 की तारीख से लागू हो गई हैं। तंबाकू गुटखा वाले पान मसाला पर जीएसटी उपकर आरएसपी का 0.61 गुना लगेगा जबकि सिगरेट एवं पाइप वाली तंबाकू सामग्री के लिए यह दर 0.69 गुना है। तंबाकू चबाना, फिल्टर वाली खैनी और जर्दा पर आरएसपी का 0.56 गुना उपकर लगेगा जबकि हुक्का एवं ब्रांडेड कच्चे तंबाकू के लिए यह दर 0.36 गुना है।

Read More: ऐसी ड्रेस पहनना दिशा पटानी को पड़ा महंगा, लगा था ऐसी जगह कट, एक्ट्रेस ने ऐसे बचाई लाज 

खुदरा बिक्री मूल्य के आधार पर जीएसटी उपकर लगाने से तंबाकू विनिर्माताओं को अब पान मसाला एवं तंबाकू उत्पादों के कारखाने से बाहर निकलते समय अंतिम खुदरा मूल्य पर उपकर चुकाना होगा। इससे कर चोरी को रोकने में मदद मिलेगी क्योंकि उपकर को कारखाना के स्तर पर ही वसूल लिया जाएगा।

Read More: कल से बुंदेलखंड के दौरे पर रहेंगे सांसद दिग्विजय सिंह, मंडल सेक्टर पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक 

एएमआरजी एंड एसोसिएट्स के वरिष्ठ साझेदार रजत मोहन ने कहा कि आरएसपी-आधारित उपकर व्यवस्था अपनाने से सरकार को राजस्व का अधिक टिकाऊ जरिया मिल सकता है। उन्होंने कहा कि विनिर्माता के स्तर पर कर इकट्ठा होने से पान मसाला उद्योग में कर चोरी को कम किया जा सकता है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers