नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) साबुत मूंगफली खाने वालों की मांग बढ़ने की वजह से बुधवार को देश के प्रमुख बाजारों में मूंगफली तेल-तिलहन के अलावा कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल के दाम में सुधार आया। खल का दाम कमजोर रहने के बीच बिनौला तेल के दाम में भी तेजी रही।
वहीं विदेशों में पामोलीन का दाम सोयाबीन से भी मजबूत होने के बीच सरसों एवं सोयाबीन तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।
मलेशिया एक्सचेंज में घट बढ़ चल रही है। शिकागो एक्सचेंज मंगलवार रात भी तेज बंद हुआ था और फिलहाल भी यहां तेजी है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि जाड़े में साबुत मूंगफली खाने वालों की मांग बढ़ने से मूंगफली तेल-तिलहन में सुधार है। लेकिन फिर भी हाजिर बाजार में इसका भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे चल रहा है। आयात लागत के मामले में पामोलीन तेल का भाव सोयाबीन से अधिक हो गया है। इसके असर से देश में सीपीओ और पामोलीन तेल के दाम में भी सुधार दिखा। बिनौला तेल के दाम में भी सुधार रहा।
सरसों और सोयाबीन तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,600-6,650 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,200-6,575 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,350 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,170-2,470 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 13,750 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,280-2,380 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,280-2,405 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,825 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,775 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,825 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 13,200 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,750 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,600 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 13,500 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,375-4,425 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,075-4,110 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,100 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मूंगफली, बिनौला, पामोलीन के भाव में सुधार
8 mins ago