ग्रीनजो एनर्जी को नेपाल में 500 करोड़ रुपये का ठेका मिला |

ग्रीनजो एनर्जी को नेपाल में 500 करोड़ रुपये का ठेका मिला

ग्रीनजो एनर्जी को नेपाल में 500 करोड़ रुपये का ठेका मिला

:   Modified Date:  November 7, 2024 / 12:58 PM IST, Published Date : November 7, 2024/12:58 pm IST

नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) ग्रीनजो एनर्जी को नेपाल में 120 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करने के लिए 500 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, इसके साथ ही उसकी मौजूदा ऑर्डर बुक 1,900 करोड़ रुपये की हो गई है।

ग्रीनजो एनर्जी ने कहा, उसे नेपाल में 120 मेगावाट की ‘ग्राउंड-माउंटेड’ सौर परियोजना विकसित करने के लिए 500 करोड़ रुपये मूल्य की एक बड़ी परियोजना का ठेका मिला है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक संदीप अग्रवाल ने कहा, ‘‘…हम परियोजना के प्रत्येक चरण को सटीकता और पारदर्शिता के साथ पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस उपक्रम के जरिये हमारा लक्ष्य अपने हरित ऊर्जा समाधानों के माध्यम से नवाचार तथा प्रगति को सशक्त बनाना, नेपाल के पर्यावरणीय लक्ष्यों का समर्थन करना और भारत को नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी के रूप में विश्व मानचित्र पर स्थापित करना है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)