ग्रीनजो एनर्जी को टीएएनजीईडीसीओ से मिला हाइड्रोजन परियोजना का ठेका;ऑर्डर बुक 1,200 करोड़ रुपये हुई |

ग्रीनजो एनर्जी को टीएएनजीईडीसीओ से मिला हाइड्रोजन परियोजना का ठेका;ऑर्डर बुक 1,200 करोड़ रुपये हुई

ग्रीनजो एनर्जी को टीएएनजीईडीसीओ से मिला हाइड्रोजन परियोजना का ठेका;ऑर्डर बुक 1,200 करोड़ रुपये हुई

:   Modified Date:  September 30, 2024 / 12:30 PM IST, Published Date : September 30, 2024/12:30 pm IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) ग्रीनजो एनर्जी को करोड़ों रुपये की हाइड्रोजन परियोजना का ठेका मिला है। इससे उसकी ऑर्डर बुक का कुल मूल्य 1,200 करोड़ रुपये हो गया है।

ग्रीनजो एनर्जी ने बयान में कहा, यह ठेका सार्वजनिक क्षेत्र की तमिलनाडु जनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (टीएएनजीईडीसीओ) से मिला है।

कंपनी ने हालांकि ठेके के वित्तीय विवरण के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

बयान के अनुसार, ‘‘ टीएएनजीईडीसीओ ग्रीन हाइड्रोजन परियोजना के साथ ऑर्डर बुक का कुल मूल्य अब 1,200 करोड़ रुपये हो गया है।’’

ग्रीनजो एनर्जी इंडिया लिमिटेड के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक संदीप अग्रवाल ने कहा, ‘‘ ग्रीनजो एनर्जी प्रति घंटे 20 सामान्य क्यूबिक मीटर हाइड्रोजन की क्षमता वाला हाइड्रोजन उत्पादन संयंत्र स्थापित करेगी। यह भारत के हरित हाइड्रोजन मिशन को आगे बढ़ाने में एक बड़ी उपलब्धि साबित होगा। इस परियोजना को 18 महीने की समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)