गोयल ने वारबर्ग पिंकस, ब्लैकस्टोन को निवेश के लिए किया आमंत्रित |

गोयल ने वारबर्ग पिंकस, ब्लैकस्टोन को निवेश के लिए किया आमंत्रित

गोयल ने वारबर्ग पिंकस, ब्लैकस्टोन को निवेश के लिए किया आमंत्रित

Edited By :  
Modified Date: October 1, 2024 / 07:29 PM IST
,
Published Date: October 1, 2024 7:29 pm IST

न्यूयार्क एक अक्टूबर (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को वैश्विक निजी इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिंकस और वैश्विक निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन के साथ बैठकें की। बैठक में इलेक्ट्रॉनिक्स और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में भारत में निवेश अवसरों पर चर्चा की गयी।

अमेरिका की वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो के निमंत्रण पर, गोयल तीन अक्टूबर, 2024 तक अमेरिका में हैं। वह दो अक्टूबर को वाशिंगटन में रायमोंडो के साथ भारत-अमेरिका सीईओ फोरम और तीन अक्टूबर को छठी भारत-अमेरिका वाणिज्यिक वार्ता की सह-अध्यक्षता करेंगे।

गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘उन्होंने वारबर्ग पिंकस के चेयरमैन टिमोथी एफ गीथनर से मुलाकात की और व्यापार प्रवेश, व्यापार करने में आसानी, एक ही जगह सभी प्रकार की मंजूरी और औद्योगिक बुनियादी ढांचे की सुविधा के लिए भारत में उठाये गये कदमों पर चर्चा की।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने नवीकरणीय ऊर्जा, डेटा बुनियादी ढांचे और अनुसंधान एवं विकास जैसे क्षेत्रों में नए विचारों तथा सहयोग के अवसरों पर चर्चा की।’’

उन्होंने ब्लैकस्टोन के चेयरमैन, मुख्य कार्यपालक अधिकारी और सह-संस्थापक स्टीफन ए श्वार्जमैन से भी मुलाकात की और कंपनी की भविष्य की निवेश योजनाओं पर चर्चा की।

गोयल ने कहा, ‘‘हमने उन्हें बुनियादी ढांचे, आवास और नवीकरणीय ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में अवसर तलाशने के लिए आमंत्रित किया।’’ उन्होंने वैश्विक निवेश कंपनी कोह्लबर्ग क्रैविस रॉबर्ट्स एंड कंपनी के सह-संस्थापक और सह-कार्यकारी चेयरमैन हेनरी आर क्रैविस (केकेआर) के साथ भी विचार-विमर्श किया।

बैठक के दौरान उन्होंने भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण, डेटा बुनियादी ढांचा और लॉजिस्टिक क्षेत्रों में कंपनी के लिए संभावित निवेश अवसरों पर जोर दिया।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)