गोयल ने अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ निवेश संभावनाओं पर चर्चा की |

गोयल ने अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ निवेश संभावनाओं पर चर्चा की

गोयल ने अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ निवेश संभावनाओं पर चर्चा की

:   Modified Date:  October 3, 2024 / 03:11 PM IST, Published Date : October 3, 2024/3:11 pm IST

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान कई कारोबारी दिग्गजों के साथ बैठक कर भारत में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की है।

वाणिज्य मंत्रालय ने बयान में कहा कि गोयल ने न्यूयॉर्क में अमेरिकी उद्योग जगत के कई दिग्गजों के साथ बैठकें की। इन बैठकों में गोयल ने अमेरिकी दिग्गजों को भारत में अपनी वाणिज्यिक एवं कारोबारी उपस्थिति बढ़ाने के लिए आमंत्रित किया।

इन बैठकों के दौरान गोयल ने भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए सहयोग के अवसरों पर चर्चा की।

इन बैठकों में ब्लैकरॉक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रॉबर्ट गोल्डस्टीन, सिस्टम्स टेक्नोलॉजी ग्रुप के चेयरमैन एवं सीईओ अनूप पोपट, टिलमैन होल्डिंग्स के सीईओ संजीव आहूजा, सी4वी के सीईओ शैलेष उप्रेती और जेनस हेंडरसन इंवेस्टर्स के सीईओ अली दिबाज शामिल हुए।

गोयल ने एक अन्य बैठक में कारोबारी सुगमता, बुनियादी ढांचे के विकास, बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) व्यवस्था में सुधार और उचित प्रोत्साहन योजनाओं के जरिये विनिर्माण क्षेत्रों को प्राथमिकता देने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)