गोयल ने उद्योग को अनुकूल माहौल सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया |

गोयल ने उद्योग को अनुकूल माहौल सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया

गोयल ने उद्योग को अनुकूल माहौल सुनिश्चित करने का भरोसा दिलाया

Edited By :  
Modified Date: August 9, 2024 / 08:14 PM IST
,
Published Date: August 9, 2024 8:14 pm IST

नयी दिल्ली, नौ अगस्त (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने विभिन्न उद्योगों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ बृहस्पतिवार को हुई बैठक में नियामकीय सुधार, दूरसंचार, कारोबार एवं लॉजिस्टिक्स समेत विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

मंत्रालय ने शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में कहा कि आठ अगस्त को हुई बैठक में उद्योग जगत के 100 लोग शामिल हुए। इनमें ईएसडीएम (इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइन और विनिर्माण), वाहन, रसायन, दूरसंचार, पूंजीगत सामान, कपड़ा और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों के 35 से अधिक सीईओ और मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) शामिल हुए।

बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें नियामकीय सुधार, व्यापार, लॉजिस्टिक्स, बाजार मांग, आपूर्तिकर्ता पारिस्थितिकी तंत्र, प्रतिभा उपलब्धता, नीतियां, बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) और पूंजी तक पहुंच शामिल थे।

बयान के अनुसार, “उन्होंने (गोयल) उद्योग के संबंधित लोगों के साथ सक्रिय रूप से बातचीत की, उनकी चिंताओं का समाधान किया और अनुकूल कारोबारी माहौल बनाने के लिए सरकार के प्रयासों का भरोसा दिलाया।’’

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)