(तस्वीर के साथ)
(ललित के. झा)
वाशिंगटन, चार अक्टूबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई के साथ बैठक की। इस दौरान दोनों पक्षों ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में साझा प्राथमिकताओं पर मिलकर काम करने और लंबित कृषि मुद्दों को सुलझाने पर चर्चा की।
गोयल ने बैठक के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ हमने भारत-अमेरिका व्यापार साझेदारी को बढ़ाने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की। दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और महत्वपूर्ण एवं उभरते क्षेत्रों में वृद्धि के नए अवसरों की तलाश के लिए मिलकर काम करने को प्रतिबद्ध हैं।’’
संयुक्त राज्य व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय (यूएसटीआर) ने बैठक का विवरण देते हुए कहा, मुख्य कृषि वार्ताकार डग मैकलिप भी बैठक में शामिल हुए।
यूएसटीआर ने कहा, ‘‘ मंत्रियों ने विश्व व्यापार संगठन में साझा प्राथमिकताओं पर मिलकर काम करने की अपनी इच्छा, लंबित द्विपक्षीय कृषि मुद्दों के समाधान के लिए अपनी प्रतिबद्धता और अमेरिका तथा भारत के बीच व्यापार संबंधों को बढ़ाने के नए तरीकों पर चर्चा की। ’’
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि ताई और गोयल ने पिछले महीने नई दिल्ली में आयोजित भारत-संयुक्त राज्य अमेरिका व्यापार नीति मंच (टीपीएफ) की अंतर-सत्रीय बैठकों के दौरान हुई सकारात्मक चर्चाओं पर भी गौर किया। द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को प्रभावित करने वाले अतिरिक्त मुद्दों के समाधान के लिए मंत्री स्तर पर टीपीएफ को जल्द पुनः आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की।
भाषा निहारिका
निहारिका
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हाजिर मांग से ग्वार सीड का वायदा भाव मजबूत
2 hours ago