सरकार जल्द ही 10 गीगावाट बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजनाओं के लिए आमंत्रित करेगी बोलियां |

सरकार जल्द ही 10 गीगावाट बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजनाओं के लिए आमंत्रित करेगी बोलियां

सरकार जल्द ही 10 गीगावाट बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजनाओं के लिए आमंत्रित करेगी बोलियां

Edited By :  
Modified Date: October 4, 2024 / 01:50 PM IST
,
Published Date: October 4, 2024 1:50 pm IST

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) सरकार जल्द ही 10 गीगावाट की बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजनाओं के लिए बोलियां आमंत्रित करेगी। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

इस कदम से ऊर्जा भंडारण क्षेत्र में भारत की स्थिति मजबूत होगी, जो अभी विकासशील अवस्था में है।

भारी उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सचिव विजय मित्तल ने कहा, ‘‘ मंत्रालय जल्द ही उन लोगों के लिए 10 गीगावाट का आरएफपी (प्रस्ताव के लिए अनुरोध) लेकर आएगा, जो ग्रिड-स्केल ऊर्जा भंडारण प्रणालियों के लिए ऊर्जा भंडारण पर काम कर रहे हैं… ताकि हमारे पास उन्नत रसायन सेल के साथ संगत बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली के विनिर्माण के लिए स्वदेशी क्षमता हो।’’

मित्तल ने कहा कि सरकार ने एसीसी-पीएलआई योजना के तहत उन्नत रसायन सेल के स्वदेशी विनिर्माण के लिए विभिन्न मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) को 50 गीगावाट में से 40 गीगावाट घंटे से अधिक आवंटित किया है।

इस कार्यक्रम में 300 से अधिक उद्योग जगत के लोग एकत्रित हुए। अनुसंधान व विकास, नवाचार, विनिर्माण, आपूर्ति श्रृंखला, कच्चे माल, स्थिर ऊर्जा भंडारण, इलेक्ट्रिक परिवहन, पुनर्चक्रण आदि विषयों पर चर्चा की।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)