सरकार 10 नए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी |

सरकार 10 नए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी

सरकार 10 नए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी

:   Modified Date:  October 8, 2024 / 09:27 PM IST, Published Date : October 8, 2024/9:27 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) सरकार 10 नए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज स्थापित करेगी और ईएसआई निगम के सदस्यों के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना को जून, 2026 तक बढ़ाएगी। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।

मंत्रालय ने बयान में कहा कि श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने यहां ईएसआई निगम की एक बैठक में ईएसआईसी के बुनियादी ढांचे और चिकित्सा सुविधाओं को और मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसलों की घोषणा की।

मंत्रालय ने कहा कि मांडविया ने देश के विभिन्न स्थानों पर 10 नए ईएसआईसी मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की घोषणा की। यह निर्णय अगले पांच साल में 75,000 नई मेडिकल सीटें बनाने की प्रधानमंत्री द्वारा स्वतंत्रता दिवास पर की गई घोषणा का समर्थन करेगा।

उन्होंने अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना को एक जुलाई, 2024 से शुरू होकर 30 जून, 2026 तक दो साल की अवधि के लिए बढ़ा दिया है।

वर्ष 2018 में शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य उस अवधि के दौरान बेरोजगारी भत्ते के रूप में सहायता प्रदान करना है, जब कोई बीमित व्यक्ति कमाई के लिए नया रोजगार तलाशता है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers