सरकार जीएसटी कर ढांचे को अधिक सरल, युक्तिसंगत बनाएगी: सीतारमण |

सरकार जीएसटी कर ढांचे को अधिक सरल, युक्तिसंगत बनाएगी: सीतारमण

सरकार जीएसटी कर ढांचे को अधिक सरल, युक्तिसंगत बनाएगी: सीतारमण

:   Modified Date:  July 23, 2024 / 12:52 PM IST, Published Date : July 23, 2024/12:52 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि सरकार जीएसटी (माल एवं सेवा कर) को अधिक सरल और युक्तिसंगत बनाने का प्रयास करेगी। यह एक ऐसा कदम है जो कारोबारी सुगमता को बढ़ावा देने में मदद करेगा।

सरकार ने सीमा शुल्क दरों को युक्तिसंगत बनाने का भी प्रस्ताव रखा।

मंत्री ने कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली तीन और दवाओं पर सीमा शुल्क छूट की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि जीएसटी ने आम आदमी पर कर का बोझ कम किया है और उद्योग के लिए लॉजिस्टिक लागत कम की है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)