नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) सरकार कृषि उद्यमियों को समर्थन देने के लिए ‘स्टार्टअप और ग्रामीण उद्यमों के लिए कृषि कोष’ (एग्रीश्योर) शुरू करने की तैयारी कर रही है।
एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को कहा गया कि इस कोष के जरिए विशिष्ट क्षेत्रों में निवेश किया जाएगा और कृषि तथा संबद्ध क्षेत्रों में काम करने वाले स्टार्टअप को ऋण वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) के साथ ही प्रत्यक्ष इक्विटी समर्थन भी दिया जाएगा।
इस पहल का उद्देश्य 750 करोड़ रुपये की श्रेणी-2 वैकल्पिक निवेश कोष (एआईएफ) की स्थापना के जरिए भारत के कृषि क्षेत्र में नवाचार और स्थिरता को बढ़ावा देना है।
बयान में कहा गया कि यह कोष इक्विटी और ऋण दोनों तरह का समर्थन देगा और खासतौर से कृषि मूल्य श्रृंखला में उच्च जोखिम, उच्च प्रभाव वाली गतिविधियों को लक्षित करेगा।
यह घोषणा शुक्रवार को मुंबई में नाबार्ड मुख्यालय में की गई। इस संबंध में आयोजित कार्यक्रम में वित्तीय संस्थानों, निवेशकों, एआईएफ प्रबंधकों और कृषि स्टार्टअप सहित प्रमुख हितधारकों ने भाग लिया।
कृषि और किसान कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव अजीत कुमार साहू ने कार्यक्रम में नवाचार के जरिए कृषि क्षेत्र के लिए वित्तपोषण को बढ़ाने पर जोर दिया।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)