आर्टिलरी गन प्रणाली, वाहनों की खरीद के लिए 6,900 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर

आर्टिलरी गन प्रणाली, वाहनों की खरीद के लिए 6,900 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर

  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 10:03 PM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 10:03 PM IST

नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को भारत फोर्ज लिमिटेड और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड के साथ क्रमशः उन्नत टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (एटीएजीएस) और हाई मोबिलिटी गन टोइंग वाहनों की खरीद के लिए लगभग 6,900 करोड़ रुपये की लागत वाले अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।

आधिकारिक सूचना के अनुसार, इन सौदों के साथ, चालू वित्तवर्ष में अब तक पूंजीगत खरीद के लिए मंत्रालय द्वारा कुल 1.40 लाख करोड़ रुपये के अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 155 मिमी/52 कैलिबर एटीएजीएस, पुरानी और छोटी कैलिबर की तोपों की जगह लेगी और भारतीय सेना की तोपखाने की क्षमताओं को बढ़ाएगी।

इस तोप प्रणाली की खरीद तोपखाना रेजिमेंटों के आधुनिकीकरण में मील का पत्थर है। इससे परिचालन तत्परता बढ़ेगी।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि अपनी असाधारण मारक क्षमता के लिए प्रसिद्ध एटीएजीएस, सटीक और लंबी दूरी के हमलों को सक्षम करके सेना की मारक क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण