चीन से अनुचित इस्पात आयात पर कदम उठाए सरकारः टाटा स्टील सीईओ |

चीन से अनुचित इस्पात आयात पर कदम उठाए सरकारः टाटा स्टील सीईओ

चीन से अनुचित इस्पात आयात पर कदम उठाए सरकारः टाटा स्टील सीईओ

Edited By :  
Modified Date: January 1, 2025 / 07:52 PM IST
,
Published Date: January 1, 2025 7:52 pm IST

जमशेदपुर, एक जनवरी (भाषा) टाटा स्टील के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक टी वी नरेंद्रन ने बुधवार को कहा कि चीन के आक्रामक मूल्य निर्धारण से वैश्विक इस्पात क्षेत्र लाभ कमाने के लिए संघर्ष कर रहा है, जबकि भारत में इस धातु की मांग और खपत बढ़ रही है।

नरेंद्रन ने यहां नववर्ष पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि पिछले दो साल इस्पात उद्योग के लिए वैश्विक स्तर पर मुश्किलों भरे रहे हैं। उन्होंने कहा कि खासकर कोविड के दौरान चीन में लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से इस्पात मार्जिन कम होने के साथ लाभ कमाने के लिए भी लगातार संघर्ष करना पड़ा।

उन्होंने दुनिया के कई हिस्सों में छिड़े संघर्षों पर कहा कि इन घटनाओं का भारत पर भी प्रत्यक्ष या परोक्ष प्रभाव पड़ता है। उन्होंने चीन की अनुचित प्रतिस्पर्धा पर चिंता व्यक्त की और केंद्र सरकार से घरेलू उद्योगों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने का आग्रह किया।

नरेंद्रन ने चीन से अनुचित इस्पात आयात के खिलाफ अपने उद्योगों को संरक्षण देने का सरकार से आह्वान करते हुए कहा कि इस्पात क्षेत्र में धन तथा रोजगार सृजन की महत्वपूर्ण क्षमता है।

उन्होंने कहा कि देश में इस्पात की मांग आठ प्रतिशत की दर से बढ़ रही है लेकिन मार्जिन में कमी एक चुनौती बनी हुई है। उन्होंने मूल्य संवर्धन के महत्व पर भी बल दिया।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers