सरकार को 20 कोयला ब्लॉक के लिए 70 बोलियां मिलीं |

सरकार को 20 कोयला ब्लॉक के लिए 70 बोलियां मिलीं

सरकार को 20 कोयला ब्लॉक के लिए 70 बोलियां मिलीं

Edited By :  
Modified Date: February 3, 2025 / 08:27 PM IST
,
Published Date: February 3, 2025 8:27 pm IST

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) हाल ही में हुई नीलामी में रखे गए 27 कोयला ब्लॉक में से 20 कोयला खदानों के लिए कुल 70 बोलियां प्राप्त हुई हैं। कोयला मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बयान में कहा कि हाल की 11वें दौर वाणिज्यिक कोयला नीलामी में पिछले दौर की सात खदानें शामिल थीं।

कोयला मंत्रालय के नामित प्राधिकरण ने वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के 11वें दौर के लिए बोलियां खोलीं।

बयान में कहा गया है कि इस दौर में बोलीदाताओं से अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली है और प्रस्तावित 27 कोयला खदानों में से 20 के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं।

नीलामी प्रक्रिया में कुल 46 कंपनियों ने अपनी बोलियां प्रस्तुत की हैं।

कोल इंडिया की एक अनुषंगी कंपनी सहित 15 से अधिक नई कंपनियों ने पहली बार वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी में भाग लिया है। 11वें दौर की नीलामी मे भाग लेने वाली कुछ प्रमुख कंपनियों में जिंदल पावर लि., भारत एल्युमीनियम कंपनी लि. और जेएसडब्ल्यू स्टील लि. शामिल हैं।

भाषा

योगेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)