सरकार ने एचजेडएल ओएफएस से 3,449 करोड़ रुपये जुटाये |

सरकार ने एचजेडएल ओएफएस से 3,449 करोड़ रुपये जुटाये

सरकार ने एचजेडएल ओएफएस से 3,449 करोड़ रुपये जुटाये

Edited By :  
Modified Date: November 10, 2024 / 01:46 PM IST
,
Published Date: November 10, 2024 1:46 pm IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) सरकार ने हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (एचजेडएल) में बिक्री पेशकश (ओएफएस) के जरिए करीब 1.6 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 3,449 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

सरकार ने दो दिवसीय ओएफएस के जरिये 6-7 नवंबर को 5.28 करोड़ शेयर या 1.25 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव रखा था। साथ ही ग्रीन शू विकल्प के जरिये इतनी ही अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव भी थी।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक सरकार ने ओएफएस से 3,449.18 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

सरकार के पास ओएफएस से पहले एचजेडएल में 29.54 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। इस बिक्री से सरकार को विनिवेश कोष बढ़ाने में मदद मिली। चालू वित्त वर्ष में अब तक सरकार ने अल्पांश हिस्सेदारी बेच कर 8,625 करोड़ रुपये जुटाये हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers