सरकार ने बीएस-2, पुराने उत्सर्जन मानक वाले वाहनों को हटाने के लिए और अधिक छूट का प्रस्ताव रखा |

सरकार ने बीएस-2, पुराने उत्सर्जन मानक वाले वाहनों को हटाने के लिए और अधिक छूट का प्रस्ताव रखा

सरकार ने बीएस-2, पुराने उत्सर्जन मानक वाले वाहनों को हटाने के लिए और अधिक छूट का प्रस्ताव रखा

Edited By :  
Modified Date: January 26, 2025 / 08:44 PM IST
,
Published Date: January 26, 2025 8:44 pm IST

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) अत्यधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों से छुटकारा पाने के उद्देश्य से परिवहन मंत्रालय ने बीएस-2 और उससे पहले के उत्सर्जन मानकों वाले वाहनों को हटाने के बाद नए वाहनों की खरीद पर एकमुश्त कर में छूट को दोगुना कर 50 प्रतिशत तक करने का प्रस्ताव किया है।

फिलहाल, पुराने निजी वाहनों को कबाड़ करने के बाद नया वाहन खरीदने पर मोटर वाहन कर में 25 प्रतिशत की छूट दी जाती है, जबकि वाणिज्यिक वाहनों के मामले में यह छूट 15 प्रतिशत तक सीमित है।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 24 जनवरी को जारी एक मसौदा अधिसूचना में कहा कि 50 प्रतिशत तक की छूट उन सभी वाहनों (वाणिज्यिक एवं व्यक्तिगत दोनों) पर लागू होगी जो बीएस-1 मानक के अनुरूप हैं या बीएस-1 मानक लागू होने से पहले निर्मित हुए हैं।

मसौदा अधिसूचना के अनुसार, यह छूट मध्यम एवं भारी निजी तथा परिवहन वाहनों के अंतर्गत आने वाले बीएस-2 वाहनों पर लागू होगी।

वाहनों के लिए बीएस-1 कार्बन उत्सर्जन मानक साल 2000 में अनिवार्य हो गया, जबकि बीएस-2 वर्ष 2002 से लागू हुआ।

परिवहन मंत्रालय ने पंजीकृत वाहन कबाड़ सुविधाओं (आरवीएसएफ) और स्वचालित परीक्षण स्टेशनों (एटीएस) के नेटवर्क के माध्यम से देशभर में अनुपयुक्त प्रदूषणकारी वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने हेतु स्वैच्छिक वाहन आधुनिकीकरण कार्यक्रम या वाहन कबाड़ नीति शुरू की है।

वर्तमान में, देश में 17 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 60 से अधिक आरवीएसएफ और 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 75 से अधिक एटीएस कार्यरत हैं, तथा कई और भी प्रक्रिया में हैं।

भाषा अनुराग

अनुराग

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers