नयी दिल्ली, एक अक्टूबर (भाषा) सरकार ने सस्ते कपड़ों के आयात को हतोत्साहित करने के लिए मंगलवार को सिंथेटिक बुने हुए कपड़ों पर 3.5 डॉलर प्रति किलोग्राम के न्यूनतम आयात मूल्य (एमआईपी) को इस साल 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया।
बुने हुए कपड़ों की आठ नई किस्मों के लिए भी एमआईपी बढ़ाया गया।
विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘सिंथेटिक बुने हुए कपड़ों पर एमआईपी 15 सितंबर से 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अगले साल के लिए अपनी उम्मीदों को कुछ कम करें…
5 hours ago