सरकार ने आयकर ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की तारीख सात अक्टूबर तक बढ़ाई

सरकार ने आयकर ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की तारीख सात अक्टूबर तक बढ़ाई

  •  
  • Publish Date - September 30, 2024 / 10:22 AM IST,
    Updated On - September 30, 2024 / 10:22 AM IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) आयकर विभाग ने 2023-24 के लिए ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की तारीख सात दिन बढ़ाकर सात अक्टूबर कर दी है।

आयकर विभाग ने एक परिपत्र में कहा, आयकर अधिनियम के तहत विभिन्न ऑडिट रिपोर्ट को इलेक्ट्रॉनिक दाखिल करने में करदाताओं के समक्ष आ रही कठिनाइयों के मद्देनजर समय सीमा 30 सितंबर से बढ़ाकर सात अक्टूबर की जा रही है।

लेखा एवं परामर्श कंपनी मूर सिंघी के कार्यकारी निदेशक रजत मोहन ने कहा कि कर ऑडिट रिपोर्ट को इलेक्ट्रॉनिक रूप से दाखिल करने में आ रही तकनीकी समस्याओं के कारण सरकार को समयसीमा को सात दिन और बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा।

भाषा निहारिका

निहारिका