7th Pay Commission DA Hike Order News Today: सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार ने दी नवरात्रि की सौगात / image Source: IBC24 Customized
नई दिल्ली: 7th Pay Commission Latest News Today सरकारी कर्मचारियों को एक बार फिर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार है। नियमों के अनुसार जनवरी 2025 से सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी किया जाना था। लेकिन सरकार ने अभी तक इस संबंध में कोई घोषणा नहीं की है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि केंद्र की मोदी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को त्योहार की सौगात देने की पूरी तैयारी कर ली है और अब सिर्फ अधिकारिक घोषणा होना बाकि है।
7th Pay Commission Latest News Today सूत्रों के हवाले मिल रही जानकारी के अनुसार मोदी सरकार होली से पहले सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। इस बार होली 14 मार्च को पड़ रही है, ऐसे में ये माना जा रहा है कि 10 मार्च के आस-पास डीए में बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है। इस बढ़ोतरी से कर्मचारियों के वेतन और पेंशनभोगियों की पेंशन में अच्छी खासी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जिससे उन्हें महंगाई से राहत मिलेगी।
बता दें कि 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता (DA) साल में दो बार बढ़ाया जाता है। पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी से लागू होती है, जबकि दूसरी 1 जुलाई से प्रभावी की जाती है। ऐसे में 2025 की पहली बढ़ोतरी जनवरी से लागू हो चुकी है और अब मार्च 2025 में इसका आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक सरकार की तरफ से DA बढ़ोतरी की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
कर्मचारी संगठनों की मानें तो, इस बार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता 2 से 3 फीसदी तक बढ़ सकता है। इसका मतलब यह है कि कर्मचारियों के वेतन में 360 रुपए से लेकर 540 रुपए तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। उदाहरण के तौर पर, अगर किसी सरकारी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता के हिसाब से उनका डीए 9540 रुपए होता है। अगर DA में 2 फीसदी की बढ़ोतरी होती है, तो उसका नया महंगाई भत्ता 9,900 रुपए होगा, यानी 360 रुपए ज्यादा मिलेंगे। वहीं, अगर DA में 3 फीसदी का इजाफा होता है, तो महंगाई भत्ता 10080 रुपए तक पहुंच जाएगा, जिससे 540 रुपए का अतिरिक्त लाभ होगा।
बता दें कि पिछले साल यानी अक्टूबर 2024 में सरकार ने DA में 3% की बढ़ोतरी की थी, जिससे यह 50% से बढ़कर 53% हो गया। इसके अलावा मार्च 2024 में भी DA में 4% का इजाफा किया गया था, जिससे यह 50% तक पहुंचा था।