नीलाचल इस्पात में रणनीतिक बिक्री के लिये सरकार ने मंगायी बोलियां | Govt calls for strategic sale in Nilachal Steel

नीलाचल इस्पात में रणनीतिक बिक्री के लिये सरकार ने मंगायी बोलियां

नीलाचल इस्पात में रणनीतिक बिक्री के लिये सरकार ने मंगायी बोलियां

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: January 25, 2021 4:31 pm IST

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) सरकार ने नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (एनआईएनएल) की हिस्सेदारी की रणनीतिक बिक्री के लिये सोमवार को प्रारंभिक बोलियां आमंत्रित की।

मंत्रिमंडल ने पिछले साल जनवरी में एनआईएनएल में एमएमटीसी की 49.78 प्रतिशत, एनएमडीसी की 10.10 प्रतिशत, मेकॉन की 0.68 प्रतिशत, भेल की 0.68 प्रतिशत, आईपीआईसीओएल की 12 प्रतिशत और ओएमसी की 20.47 प्रतिशत हिस्सेदारी को दो चरणों की बोली में रणनीतिक निवेशकों को बेचने की मंजूरी दी थी।

निवेश एवं सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने ट्वीट किया, ‘‘एमएमटीसी, एनएमडीसी, भेल, मेकॉन और ओडिशा सरकार की दो कंपनियों ओएमसी तथा आर्पीआईसीओएल के संयुक्त उपक्रम नीलाचल इस्पात निगम के रणनीतिक विनिवेश यानी निजीकरण के लिये आज रूचिपत्र मंगाये गये हैं।’’

रूचिपत्र दायर करने की अंतिम तिथि 29 मार्च है।

एसबीआई कैपिटल इस बिक्री के लिये लेन-देन सलाहकार है।

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)