सरकार ने अजीत कुमार सक्सेना को आरआईएनएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा |

सरकार ने अजीत कुमार सक्सेना को आरआईएनएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा

सरकार ने अजीत कुमार सक्सेना को आरआईएनएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा

:   Modified Date:  September 30, 2024 / 05:23 PM IST, Published Date : September 30, 2024/5:23 pm IST

नयी दिल्ली, 30 सितंबर (भाषा) सरकार ने अजीत कुमार सक्सेना को आरआईएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

सक्सेना वर्तमान में इस्पात मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम मॉयल लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) हैं। मॉयल सार्वजनिक क्षेत्र की मैंगनीज अयस्क खनन कंपनी है।

मॉयल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, ‘‘ हमें इस्पात मंत्रालय से 29 सितंबर 2024 का एक आदेश मिला है, जिसमें मॉयल लिमिटेड के सीएमडी अजीत कुमार सक्सेना को तत्काल प्रभाव से आरआईएनएल के सीएमडी के पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।’’

सूत्रों के बताया कि आरआईएनएल के सीएमडी अतुल भट्ट नौ सितंबर से 30 नवंबर तक व्यक्तिगत अवकाश पर हैं। भट्ट 30 नवंबर को सेवानिवृत्ति हो रहे हैं।

इस्पात मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) एक इस्पात विनिर्माण कंपनी है। यह आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में 75 लाख टन क्षमता वाले संयंत्र का स्वामित्व और संचालन करती है।

भाषा निहारिका रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)