नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रबंध निदेशक के पद पर राम मोहन राव अमारा की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
एसबीआई ने बुधवार को एक सरकारी अधिसूचना का हवाला देते हुए शेयर बाजार को बताया कि उसके उप-प्रबंध निदेशक अमारा को तीन साल की अवधि के लिए बैंक में प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
वह देश के सबसे बड़े ऋणदाता के चेयरमैन के रूप में सी एस शेट्टी की पदोन्नति के बाद खाली हुए स्थान को भरेंगे।
एसबीआई के निदेशक मंडल का नेतृत्व चेयरमैन करता है, जिसकी सहायता के लिए चार प्रबंध निदेशक होते हैं। अमारा के चयन के साथ एसबीआई को अपना चौथा एमडी मिल जाएगा।
भाषा अनुराग अजय
अजय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)