रत्न, आभूषण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है सरकार: मुख्यमंत्री |

रत्न, आभूषण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है सरकार: मुख्यमंत्री

रत्न, आभूषण उद्योग को बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है सरकार: मुख्यमंत्री

:   Modified Date:  July 5, 2024 / 05:21 PM IST, Published Date : July 5, 2024/5:21 pm IST

जयपुर, पांच जुलाई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि राज्य की आर्थिक प्रगति में रत्न एवं आभूषण उद्योग का योगदान अहम है और उनकी सरकार इसे बढ़ावा देने के लिए काम कर रही है।

शर्मा ‘ज्वैलर्स एसोसिएशन’ द्वारा यहां आयोजित ‘जस-2024’ के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जयपुर विश्व पटल पर रत्न आभूषणों के लिए विख्यात है। रत्न एवं आभूषण कारोबारी राज्य की आर्थिक प्रगति के साथ-साथ ही रोजगार सृजन में भी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।

आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा ने कहा कि जयपुर में बनाए गए आभूषण दुनियाभर में अपनी खूबसूरती और शिल्प कौशल के लिए पहचाने जाते हैं। इसी वजह से राज्य सरकार द्वारा ‘एक जिला एक उत्पाद’ (ओडीओपी) योजना के तहत जयपुर में रत्न एवं आभूषणों को चिन्हित किया गया है।

उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में राजस्थान से रत्न-आभूषणों का निर्यात 11,183 करोड़ रुपये का रहा है।

शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार के साथ मिलकर रत्न एवं आभूषण पार्क स्थापित किया जाएगा, जिससे एक लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे।

भाषा पृथ्वी कुंज

राजकुमार अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)