Government made big changes in Sukanya Samriddhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना में सरकार ने किए बड़े बदलाव, अब आप इतने खातों में जमा कर सकेंगे पैसे

Government made changes in Sukanya Samriddhi Yojana : केंद्र सरकार द्वारा बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: May 27, 2022 5:56 pm IST

नई दिल्ली। Government made changes in Sukanya Samriddhi Yojana : केंद्र सरकार द्वारा बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत पहले दो बेट‍ियों के खाते पर ही 80सी के तहत टैक्‍स छूट का लाभ म‍िलता था। तीसरी बेटी को इस योजना का फायदा नहीं मिलता था। लेक‍िन सरकार ने अब इस नियम में बदलाव किया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में कराए गए भर्ती 

तीन बेट‍ियों के नाम जमा कर सकते हैं पैसा

Government made changes in Sukanya Samriddhi Yojana : सरकार द्वारा किए गए बदलाव के बाद अब यद‍ि एक बेटी के बाद दो जुड़वां बेटियां होती हैं, तो उन दोनों के लिए भी खाता खोलने का प्रावधान है।उसका मतलब ये है कि आप एक साथ तीन बेट‍ियों के नाम पैसा जमा कर सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाते में सालाना न्‍यूनतम 250 रुपये और अध‍िकतम डेढ़ लाख जमा करने का प्रावधान है। न्‍यूनतम राश‍ि पर अकाउंट ड‍िफॉल्‍ट हो जाता है। नए न‍ियमों के तहत खाते को दोबारा एक्टिव नहीं कराने पर मैच्‍योर होने तक खाते में जमा राश‍ि पर लागू दर से ब्‍याज मिलता रहेगा।

यह भी पढ़े : यहां के पूर्व विधायक ने छोड़ी पार्टी, गरमाई सियासत, कहा – पार्टी नेताओं को सम्मान नहीं देती 

18 साल की उम्र के बाद खाता ऑपरेट करेंगी बेटियां

Government made changes in Sukanya Samriddhi Yojana : पहले के नियम के अनुसार बेटी 10 साल की उम्र में खाते को ऑपरेट कर सकती थी, लेकिन अब 18 साल की उम्र से पहले बेट‍ियों को खाता ऑपरेट करने की मंजूरी नहीं है। 18 साल की उम्र तक अभिभावक या माता-प‍िता ही खाते को ऑपरेट करेंगे। नियमों में बदलाव के बाद खाते में गलत ब्‍याज डलने पर उसे वापस पलटने के प्रावधान को हटाया गया है। इसके अलावा खाते का सालाना ब्‍याज हर वित्‍त वर्ष के अंत में क्रेडिट किया जाएगा।

यह भी पढ़े : दो दिन के भीतर दो लाश…दो आरोपी हिरासत में, ​कब्र से खोदकर पुलिस ने निकाला शव, जानिए पूरा माजरा

समय से पहले भी बंद कर सकते है अकाउंट

Government made changes in Sukanya Samriddhi Yojana: ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ के खाते को बेटी की मौत या बेटी का पता बदलने पर बंद कर सकते हैं, लेकिन अब खाताधारक की जानलेवा बीमारी को भी इसमें शामिल कर द‍िया गया है। अभिभावक की मौत होने पर भी समय से पहले अकाउंट बंद क‍िया जा सकता है।

 

 
Flowers