Gift to farmers, MSP of wheat increased to Rs 2015/quintal, central government increased MSP of these 6 rabi crops

किसानों को तोहफा, गेहूं का MSP बढ़कर 2015रु/क्विंटल, केंद्र सरकार ने इन 6 रबी फसलों का एमएसपी बढ़ाया

सरकार ने फसल वर्ष 2021-22 के लिए गेहूं का एमएसपी 40 रुपये बढ़ाकर 2,015 रुपये प्रति क्विंटल किया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 PM IST
,
Published Date: September 8, 2021 3:26 pm IST

नई दिल्ली, आठ सितंबर (भाषा) सरकार ने बुधवार को चालू फसल वर्ष 2021-22 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 40 रुपये बढ़ाकर 2,015 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया। इसके अलावा सरसों का एमएसपी 400 रुपये बढ़ाकर 5,050 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है।

पढ़ें- एकीकृत किसान पोर्टल लॉन्च, न्याय योजना, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, सहित इन योजनाओं का लाभ लेने कराना होगा पंजीयन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया।

पढ़ें- उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा, अब हो रही है ये चर्चा

एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) वह दर है जिस पर सरकार किसानों से अनाज खरीदती है। मौजूदा समय में, सरकार खरीफ और रबी दोनों मौसमों में उगाई जाने वाली 23 फसलों के लिए एमएसपी तय करती है।

पढ़ें- फेसबुक पेज पर टिप्पणियों के लिए मीडिया कंपनियां जिम्मेदार, इस हाईकोर्ट का फैसला

खरीफ (गर्मी) फसलों की कटाई के तुरंत बाद अक्टूबर से रबी (सर्दियों) फसलों की बुवाई शुरू हो जाती है। गेहूं और सरसों रबी की प्रमुख फसलें हैं।

पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 37,875 नए केस, 369 की गई जान, 39,114 रिकवरी हुई

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, सीसीईए ने फसल वर्ष 2021-22 (जुलाई-जून) और 2022-23 विपणन सत्रों के लिए छह रबी फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि को मंजूरी दी है।

पढ़ें- इसलिए उतारती हूं कपड़े.. गंदे कमेंट्स पर एक्ट्रेस ने दिया जवाब

इस फसल वर्ष के लिए गेहूं का एमएसपी 40 रुपये बढ़ाकर 2,015 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो फसल वर्ष 2020-21 में 1,975 रुपये प्रति क्विंटल था।

 

 
Flowers