latest Update for government employees : केंद्र के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। सरकार ने जल्द ही अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और पेंशनर्स के लिए DR में बड़ी राहत दे सकती है। इसका लाभ कर्मचारियों को जुलाई माह में मिल सकता है। हालंकि अभी इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
Read More: पहली बार कलेक्टर बनी टीना डाबी, इस जिले की मिली जिम्मेदारी, हाल ही में हुआ था दूसरी शादी
खबर की माने तो केंद्रीय कर्मचारियो के महंगाई भत्ता और पेंशनर्स के महंगाई राहत में 6 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। यानी कर्मचारियों की सैलरी में 41 हजार रुपये तक का इजाफा हो सकता है। आपको बता दें कि अभी कर्मचारियों को 34 फीसदी डीए मिलता है। जिसके बाद ये सीधा 40 फीसदी हो सकता है। 6 फीसदी की बढ़ोतरी में कर्मचारियों की वेतन में 12,960 रुपये से लेकर 40,968 रुपये तक हो सकती है।
Read More: जिले के दो पुलिसकर्मियों पर गिरी निलंबन की गाज, आरोपी के साथ किए थे ये कांड
कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
नया महंगाई भत्ता (40 फीसदी) 22,760 रुपये/माह
अब तक महंगाई भत्ता (34 फीसदी) 19,346 रुपये/माह
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 22,760-19,346 = 3,414 रुपये/माह
सालाना सैलरी में इजाफा 3,414 X12= 40,968 रुपये
गुजरात के जीएसटी विभाग ने 3.53 करोड़ रुपये की कर…
16 hours agoजेएंडके बैंक ने ‘वर्चुअल एटीएम’ सुविधा शुरू की
16 hours ago