नई दिल्ली। लॉकडाउन के करीब 50 दिन के लंबे इंतजार के बाद केंद्र सरकार जल्द ही विमान सेवा भी जल्द शुरू कर सकती है। हाल में डीसीजीए और अन्य एजेंसियों के अधिकारियों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर जा कर स्थिति का जायजा लिया था वहीं। एएआई ने एक ट्वीट कर बताया है कि हवाई सेवाएं शुरू होने के बाद यात्रियों को किन गाइडलाइंस का ध्यान रखना होगा।
दिल्ली एयरपोर्ट की गई है खास व्यवस्था
दिल्ली एयरपोर्ट पर एक खास अल्ट्रा वॉइलेट रेज वाली टनल बनाई गई है। ये टनल यात्रियों के बैगेज को पूरी तरह से वायरस मुक्त कर देगी। दिल्ली एयरपोर्ट पर मोबाइल अल्ट्रा वॉयलेट रेज वाले टावर बनाए गए हैं जो एयरपोर्ट के टर्मिनल को वायरस और बैक्टीरिया मुक्त बना देगा।
जमीन पर ऐसी कालीन बिछाई गई है जो यात्रियों के जूतों को डिसइनफेक्ट कर देगा. यात्रियों की जांच करने वाले हैंड हेल्ड डिवाइस भी अल्ट्रा वायलेट रेज से युक्त होगी। पैसेंजर ट्राली को भी वायरस और बैक्टीरिया मुक्त करने के लिए इंतजाम किए गए हैं।
साथ ही 336 ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर मशीन लगाने की प्रक्रिया भी चरणबद्ध तरीके से शुरू हो गई है. एयरपोर्ट पर वॉशरूम, टर्मिनल बिल्डिंग और यात्रियों के टच प्वाइंट्स को नियमित रूप से सैनिटाइज करने की भी प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इन नियमों का करना होगा पालन
सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए एयरपोर्ट खुलने पर यात्रियों को सिर्फ वेब-चेक इन की अनुमति होगी
एयरपोर्ट खुलने पर आपको कोई केबिन लगेज ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
रेलवे की तरह ही हवाई यात्रा के लिए फोन पर आरोग्य सेतु ऐप रखना अनिवार्य होगा.
मास्क और हाथ के दस्ताने पहनना सबके लिए जरूरी होगा.
सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए 4 फीट की दूरी बनाकर रखनी सबके लिए जरूरी होगा.
आपको एयरपोर्ट के कर्मचारियों के साथ हर तरह से सहयोग करना होगा.
यात्री अब अपने साथ 350 मिलीलीटर हैंड सेनेटाइजर लेकर जा सकते हैं.
ऊर्जा क्षेत्र के लिए अगले 25 साल का खाका तैयार…
3 hours agoओला इलेक्ट्रिक के देशभर में 4,000 स्टोर हुए
3 hours ago