Google launches new Pixel 7 series smartphone

Google ने लॉन्च किया नया पिक्सल 7 सीरीज स्मार्टफोन, Iphone 14 को देगा टक्कर

Google launches new Pixel 7 series smartphone : गूगल ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। गूगल ने पिक्सल 7 सीरीज के

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: October 7, 2022 12:53 pm IST

नई दिल्ली : Google launches new Pixel 7 series smartphone : गूगल ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। गूगल ने पिक्सल 7 सीरीज के दो मॉडल लॉन्च किए हैं। इनमें से एक गूगल पिक्सल 7 और दूसरा गूगल पिक्सल 7 प्रो है। पिक्सल 7 में 6.3 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है और ये 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। वहीं इसके प्रो वाले मॉडल में 6.7 इंच की QHD+ डिस्प्ले दी गई है जो कि 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

यह भी पढ़े : आदिपुरुष फिल्म डारेक्टर को लीगल नोटिस, इन किरदारो में इस्लाम झलकने का आरोप…देखें पूरी खबर

3 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है स्मार्टफोन

Google launches new Pixel 7 series smartphone :  पिक्सल 7 को गूगल ने 3 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। इनमें स्नो, लेमनग्रास और ऑब्सिडियन कलर ऑप्शन दिए गए हैं। इसके साथ ही गूगल ने पिक्सल वॉच, पिक्सल बड्स, और पिक्सल टैबलेट भी लॉन्च किया है। गूगल अपने इन दोनों ही फोन को गूगल का अब तक का सबसे पॉवरफुल और सिक्योर फोन बताया है। गूगल का कहना है कि ये फोन मोस्ट एडवांस्ड पिक्सल कैमरे से लैस हैं। ये फोन एंड्राएड 13 के साथ लॉन्च किए गए हैं।

यह भी पढ़े : शार्टकट तरीके से करोड़पति बनने पूर्व पायलट ने कर डाला ये कांड, NCB ने जब्त किया 120 करोड़ का ये चीज, 6 गिरफ्तार

कीमत और फीचर्स

Google launches new Pixel 7 series smartphone :  कीमत की बात करें तो Pixel 7 Pro की भारत में शुरुआती कीमत 84,999 है, Pixel 7 की शुरुआती कीम 59,999 रुपये रखी गई है। गूगल का कहना है कि उनका पिक्सल 7 प्रो इकलौता ऐसा फोन है जो VPN के साथ आता है। इन दोनों ही फोन में गूगल 5 साल का सिक्योरिटी अपडेट देगी। गूगल के ये फोन 2 सिक्योर चिप्स के साथ आते हैं। एक टाइटन M2 (TitanM2) सिक्योरिटी चिप है और दूसरी गूगल टेंसर G2 (GoogleTensor G2) चिप है जो कि फोन को मल्टिपल लेयर्स की सिक्योरिटी प्रदान करती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers