गूगल, क्लीनमैक्स ने भारत में स्वच्छ ऊर्जा क्षमता बढ़ाने के लिए गठजोड़ किया |

गूगल, क्लीनमैक्स ने भारत में स्वच्छ ऊर्जा क्षमता बढ़ाने के लिए गठजोड़ किया

गूगल, क्लीनमैक्स ने भारत में स्वच्छ ऊर्जा क्षमता बढ़ाने के लिए गठजोड़ किया

:   Modified Date:  October 3, 2024 / 03:56 PM IST, Published Date : October 3, 2024/3:56 pm IST

नयी दिल्ली, तीन अक्टूबर (भाषा) दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल और ब्रुकफील्ड समर्थित कंपनी क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशंस (क्लीनमैक्स) ने 125.4 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विकसित करने के लिए गठजोड़ किया है।

एक बयान के अनुसार, इस समझौते के तहत क्लीनमैक्स 125.4 मेगावाट की हाइब्रिड परियोजना विकसित करेगी। इसमें राजस्थान में 66 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता और कर्नाटक में 59.4 मेगावाट पवन ऊर्जा उत्पादन क्षमता शामिल है।

क्लीनमैक्स के प्रबंध निदेशक कुलदीप जैन ने कहा, “गूगल के साथ यह सहयोग न केवल पर्यावरण क्षेत्र में अगुवाई के लिए एक नया मानक स्थापित करता है, बल्कि जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में वास्तविक बदलाव लाने के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।”

बयान के अनुसार, ये परियोजनाएं भारत के राष्ट्रीय ग्रिड से जुड़ी होंगी और भारत भर में गूगल की क्लाउड सेवाओं और कार्यालयों के कार्बन उत्सर्जन को घटाने में सहायता करेंगी। यह 2030 तक अपने परिचालन वाले प्रत्येक ग्रिड पर 24/7 कार्बन मुक्त ऊर्जा पर चलने के गूगल के लक्ष्य के अनुरूप होगा।

गूगल के एशिया प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख (स्वच्छ ऊर्जा एवं बिजली) प्रमुख जॉर्जियो फॉर्चुनैटो ने कहा, “हम अपने कारोबार को पर्यावरण अनुकूल रूप से संचालित करने के लिए वास्तविक प्रभाव और जुझारू निम्न-कार्बन प्रणालियों की स्वीकार्यता को बढ़ावा देने के लिए सार्थक रणनीतिक सहयोग में विश्वास करते हैं।”

बयान के अनुसार, इन परियोजनाओं का वाणिज्यिक परिचालन वर्ष 2025 की चौथी तिमाही से शुरू हो सकता है और इनसे प्रतिवर्ष अनुमानित 35,000 करोड़ किलोवाट हर्ट्ज कार्बन मुक्त ऊर्जा उत्पन्न होगी। इससे प्रत्येक वर्ष लगभग 2,50,000 टन कार्बन डाई ऑक्साइड उत्सर्जन कम होगा।

बयान में कहा गया है कि यह हर साल 1.47 करोड़ पेड़ लगाने के बराबर है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)