क्या इतना सस्ता हो गया सोना? 9 से 13 अगस्त तक यहां 5 हजार रुपए से भी कम दाम में मिलेगा 1 ग्राम Gold |Good News : You can Purchase Gold in Cheap Rate Between 9 to 13 august

क्या इतना सस्ता हो गया सोना? 9 से 13 अगस्त तक यहां 5 हजार रुपए से भी कम दाम में मिलेगा 1 ग्राम Gold

क्या इतना सस्ता हो गया सोना? Good News : You can Purchase Gold in Cheap Rate Between 9 to 13 august

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: August 6, 2021 10:16 pm IST

नई दिल्ली: भारत सरकार की अधिसूचना संख्या 4(5)-बी (डब्ल्यू एंड एम)/2021 दिनांक 12 मई, 2021 के संदर्भ में, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2021-22 (सीरीज-V) को निपटान तिथि 17 अगस्त, 2021 के साथ 9 अगस्त से 13 अगस्त, 2021 के लिए खोला जाएगा। इस खरीद अवधि के दौरान बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,790 रुपये (चार हजार सात सौ नब्बे रुपये मात्र) प्रति ग्राम होगा, जैसा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 6 अगस्त, 2021 को जारी अपनी प्रेस विज्ञप्ति में भी प्रकाशित किया गया है।

Read More: देशव्यापी लॉकडाउन की उठने लगी मांंग, इस देश में तेजी से बढ़ रहा संक्रमितों की संख्या

भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के साथ परामर्श से उन निवेशकों को निर्गम मूल्य पर 50 रुपये (पचास रुपये मात्र) प्रति ग्राम छूट देने का फैसला लिया है, जो ऑनलाइन आवेदन करेंगे और डिजिटल मोड के माध्यम से भुगतान करेंगे। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,740 रुपये (चार हजार सात सौ चालीस रुपये मात्र) प्रति ग्राम होगा।

Read More: 23 अगस्त को ISBT के लोकार्पण की तैयारी, प्रशासन ने अब तक पूरा नहीं किया दूधाधारी मठ से किया वादा