Good news for those who buy a new bike, this 100 CC vehicle of Honda has been launched today

नई बाइक खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, आज ही लॉन्च हुई है होंडा की 100 CC वाली ये गाड़ी, मिलेगा बेहतर माइलेज

Good news for those who buy a new bike, this 100 CC vehicle of Honda has been launched today

Edited By :  
Modified Date: March 15, 2023 / 07:59 PM IST
,
Published Date: March 15, 2023 6:48 pm IST

मुंबई : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने 100 सीसी क्षमता की ‘शाइन 100’ मोटरसाइकिल बुधवार को पेश की। इसकी शुरूआती कीमत 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम महाराष्ट्र) रखी गई है।

Read more : ‘गंदी बात’ में नजर आईं भोजपुरी एक्ट्रेस ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, हॉट फोटोशूट हुआ वायरल

दोपहिया वाहन बनाने वाली जापान की कंपनी की भारती इकाई एसएमएसआई ने कहा कि उसका एक साल में इस वाहन की तीन लाख इकाई बेचने और तीन वर्ष बाद प्रतिवर्ष छह लाख इकाई बेचने का लक्ष्य है। देश में दो पहिया वाहनों के बाजार में 100 सीसी के वाहनों की श्रेणी की हिस्सेदारी लगभग एक तिहाई है।

Read More : बस कुछ समय और झेल ले परेशानी फिर आएंगे अच्छे दिन, नवरात्रि पर इन राशि वालों को चमकेगी किस्मत, चारों ओर से होगी पैसों की बारिश 

एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अत्सुशी ओगाता ने कहा, ‘‘पूरे भारत के लोगों को किफायती एवं सुगम पहुंच के वाहन उपलब्ध करवाने की दिशा में ‘शाइन 100’ होंडा का एक बड़ा कदम है।’’ कंपनी ने कहा कि शाइन 100 का उत्पादन अगले महीने से और इसकी आपूर्ति मई से शुरू हो जाएगी। एचएमएसआई के लिए शाइन सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाकिल है।