नई दिल्ली. ITR Filing: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहक के लिए एक अच्छी खबर है, एसबीआई ग्राहक इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) अब फ्री में भर सकते हैं। SBI के ग्राहक अब बैंक के YONO ऐप पर Tax2Win के जरिेए इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते हैं, देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने हाल में बताया कि उसके ग्राहक YONO ऐप पर इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते हैं।
SBI ने एक ट्वीट में बताया, “क्या आप इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरना चाहते हैं? आप YONO पर Tax2Win के जरिेए फ्री में ऐसा कर सकते हैं, इसके लिए आपको बस 5 डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी। हमारा YONO अभी डाउनलोड करिए।”
read more: चोटिल सांसद सरोज पांडेय को भिलाई से रायपुर लाने के लिए बनाया जाएगा ग्रीन कॉरीडोर, CM भूपेश बघेल ने दिए निर्देश
इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए SBI के ग्राहकों को कुछ तरीके के डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी-
1. पैन कार्ड
2. आधार कार्ड
3. फॉर्म-16
4. टैक्स डिडक्शन डिटेल्स
5. इंटरेस्ट इनकम सर्टिफिकेट्स
6. इनवेस्टमेंट प्रूफ्स फॉर टैक्स सेविंग्स
ये भी पढ़ें : नवरात्रि में करना चाहते हैं मां बमलेश्वरी के दर्शन, तो पहले पढ़ लें ये गाइडलाइन, इन नियमों का करना होगा पालन
जानें कैसे भरें ITR return
– ग्राहकों को पहले SBI YONO ऐप पर लॉग-इन करना होगा।
– फिर कस्टमर को “Shops and Orders” का ऑप्शन चुनना होगा।
– इसके बाद कस्टमर को “Tax and Investment” का विकल्प दिखेगा, जिस पर उसे क्लिक करना होगा।
– यहां पर कस्टमर को “Tax2Win” चुनना होगा, जिसके बाद कस्टमर आईटीआर भर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : मिजोरम में कोविड-19 के 1,302 नए मामले, संक्रमितों में 263 बच्चे
बता दें कि सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया है, इस तारीख तारीख के बाद रिटर्न फाइल करने पर 5,000 रुपये जुर्माना लग सकता है, हालांकि, अगर टैक्सपेयर्स की कमाई 5 लाख रुपये के भीतर है तो लेट फाइन के तौर पर 1,000 रुपये चुकाने का ही नियम है।
प्रवासी भारतीयों को ओडिशा में निवेश का माझी ने दिया…
15 hours agoरेलवे ने पहियों का आयात कम करने के लिए घरेलू…
15 hours agoदेश के रियल एस्टेट क्षेत्र में पिछले साल 11.4 अरब…
15 hours ago