Good news for railway passengers, the fare of new three tier AC coach is

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, नए थ्री टीयर एसी कोच का किराया कम, जानिए कितना देना होगा किराया

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, नए थ्री टीयर एसी कोच का किराया कम, जानिए कितना देना होगा किराया Good news for railway passengers, the fare of new three tier AC coach is reduced, know how much fare will have to be paid

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : August 29, 2021/10:28 am IST

नई दिल्ली। उत्तर मध्य रेलवे आगामी 6 सितंबर से नए 3 टीयर एसी इकनॉमी कोच को पटरी पर उतारने वाली है।

पढ़ें- केरल में रोजाना कोरोना विस्फोट, 5 दिन में 1.5 लाख केस.. बढ़ रहा तीसरी लहर का खतरा

अभी इसे ट्रेन संख्या 02403 प्रयागराज-जयपुर एक्सप्रेस के साथ पटरी पर उतारा जाएगा, जिसकी बुकिंग आज से शुरू भी हो गई है। रेल मंत्रालय की तरफ से इसे लेकर एक ट्वीट भी किया गया है। इस कोच में 83 बर्थ होंगी।

पढ़ें- अमेरिकी ड्रोन हमले में मारे गए ISIS के दो खूंखार आतंकी, काबुल ब्लास्ट का बदला पूरा

नए 3 टीयर एसी इकनॉमी कोच का बेस फेयर मेल और एक्स्प्रेस ट्रेनों के स्लीपर क्लास के किराए का 2.4 गुना होगा। वहीं रिजर्वेशन फीस, सुपरफास्ट सरचार्ज और जीएसटी जैसे चार्ज 3 टीयर एसी कोच जितने ही लगेंगे।

पढ़ें- स्कूल के बाद अब खुलेंगे कॉलेज, 15 सितंबर से खोलने की तैयारी

बच्चों के मामले में किराए का जो नियम मौजूदा 3 टीयर एसी कोच के लिए होगा, वही नए कोच पर भी लागू रहेगा। नई व्यवस्था के हिसाब से CRIS को सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव करने की रिक्वेस्ट भेज दी गई है।

पढ़ें- भाविनाबेन पटेल फाइनल मुकाबला हारीं, सिल्वर मेडल किया अपने नाम

इस नए एसी 3 टीयर इकनॉमी कोच की सबसे अच्छी बात यह है कि इसका किराया सामान्य एसी 3 टीयर कोच से करीब 8 फीसदी कम होगा। रेलवे के तमाम जोन को ऐसे 50 कोच दे दिए गए हैं।

पढ़ें- Weather Update : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

इन कोच को मौजूदा समय में चल रही मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ जोड़ा जाएगा। जिन ट्रेनों में बोगियों की संख्या उच्चतम स्तर पर है, उनमें कुछ स्लीपर कोच के बदले ये कोच लगाए जाएंगे।