Good news for home builders! Cement prices may come down...

मकान बनाने वालों के लिए खुशखबरी ! घट सकते है सीमेंट के दाम…

मकान बनाने वालों के लिए खुशखबरी ! घट सकते है सीमेंट के दाम : Good news for home builders! Cement prices may come down...

Edited By :  
Modified Date: June 20, 2023 / 10:22 PM IST
,
Published Date: June 20, 2023 9:54 pm IST

मुंबई । चालू वित्त वर्ष में सीमेंट कंपनियां मांग में मजबूती बने रहने के बावजूद प्रतिस्पर्द्धा बढ़ने से कीमतों में एक से तीन प्रतिशत तक की कटौती कर सकती हैं। मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह संभावना जताई गई। क्रिसिल रेटिंग्स ने इस रिपोर्ट में कहा कि सीमेंट उत्पादन में कच्चे माल के तौर पर इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों की कीमतें गिरने से भी सीमेंट की कीमतें कम की जा सकती हैं। पिछले वित्त वर्ष में सीमेंट की कीमत 391 रुपये प्रति बोरी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, महामारी की वजह से पैदा हुए गतिरोधों के अलावा कच्चे माल की लागत बढ़ने और यूक्रेन पर रूस के हमले से पैदा हुए हालात की इस कीमत बढ़ोतरी में अहम भूमिका रही।

यह भी पढ़े :  इंतजार की घड़ी खत्म ! इस दिन आएगा सालार का टीजर, प्रभास के साथ दिख सकते है रॉकिंग स्टार यश… 

हालांकि, चालू वित्त वर्ष में सीमेंट उद्योग में प्रतिस्पर्द्धा तेज होने और लागत कीमतों में नरमी आने से मूल्य वृद्धि का सिलसिला थमता नजर आ रहा है। रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि सीमेंट की खुदरा कीमतें इस साल एक-तीन प्रतिशत तक कम हो सकती हैं। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में सीमेंट कीमतें करीब एक प्रतिशत घटकर औसतन 388 रुपये प्रति बोरी पर आ गई थीं।

यह भी पढ़े :  CG News : रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा, वापसी के दौरान पलटा रथ, युवक की मौत 

 

 
Flowers