हैदराबाद, 19 जुलाई (भाषा) गोल्डमैन सैक्स ने सोमवार को कहा कि वह यहां अपने नए कार्यालय में 2023 तक 2,000 से अधिक कर्मचारियों को भर्ती करेगी।
निवेश बैंकर ने सोमवार को यहां अपना नया कार्यालय खोलने की घोषणा की।
गोल्डमैन सैक्स ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘स्थानीय सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए हैदराबाद संचालन की शुरुआत मार्च 2021 में हुई और इस समय यहां लगभग 250 कर्मचारी हैं… 2021 के अंत तक उम्मीद है कि हैदराबाद कार्यालय में कार्यबल की संख्या बढ़कर 800 हो जाएगी। 2023 तक हैदराबाद कार्यालय का आकार 2,500 कर्मचारियों तक पहुंच सकता है।’’
नए कार्यालय का उद्घाटन तेलंगाना के आईटी और उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने किया।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एफएसआईबी ने इंडियन बैंक के एमडी, सीईओ पद के लिए…
3 hours ago