Gold-Silver Today Price

Gold-Silver Today Price : सोना हुआ महंगा तो चांदी हुई सस्ती, जानें आज के ताजा भाव

Gold-Silver Today Price: सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 450 रुपये बढ़कर 61,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

Edited By :   Modified Date:  May 9, 2023 / 06:09 PM IST, Published Date : May 9, 2023/5:35 pm IST

Gold-Silver Today Price : नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती रहने के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 450 रुपये बढ़कर 61,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 60,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

read more : कोरबा: होटल के कमरे में मिली प्रेमी जोड़े की लाश, दोनों ने फांसी लगाकर दी जान, जांच शुरू

Gold-Silver Today Price : हालांकि, चांदी की कीमत 380 रुपये की गिरावट के साथ 77,400 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत 450 रुपये की तेजी के साथ 61,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी।’’ विदेशी बाजारों में सोना चमक बिखेरते हुए 2,024 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी गिरावट के साथ 25.45 डॉलर प्रति औंस रह गई।

read more : आठवीं तक विद्यार्थियों को प्रतिदिन मिलेगा दूध, यहां की सरकार ने योजना पर लगाई मुहर 

रिलायंस सिक्योरिटीज में वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्रीराम अय्यर ने कहा, ‘‘मंगलवार को एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स में सोना मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था क्योंकि निवेशक इस सप्ताह महत्वपूर्ण अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकडों के आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं जो फेडरल रिजर्व के ब्याज दर संबंधी अगले फैसले को प्रभावित कर सकता है।’’

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें