Gold-Silver Rate: नई दिल्ली। देश में इन दिनों शादियों के सीजन के बीच सोने-चांदी की कीमतों में दिनों दिन उछाल तो कभी गिरावट देखने को मिल रहा है। सोना-चांदी इतना महंगा हो गया है, कि लोग खरीदने से पहले सोच में पड़ जा रहे हैं। ऐसे में अगर आज आप सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। भारतीय सर्राफा बाजार में आज नए महीने के पहले दिन 1 जुलाई को सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है।
आज सोने-चांदी के दाम
आज 1 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 71 हजार 626 रुपये है तो वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 87 हजार 554 रुपये किलो है।
घर बैठे कैसे चेक करें रेट
आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।
Follow us on your favorite platform: