शादी-विवाह के मौसम की लिवाली से सोने, चांदी कीमतों में तेजी लौटी |

शादी-विवाह के मौसम की लिवाली से सोने, चांदी कीमतों में तेजी लौटी

शादी-विवाह के मौसम की लिवाली से सोने, चांदी कीमतों में तेजी लौटी

:   Modified Date:  November 18, 2024 / 06:22 PM IST, Published Date : November 18, 2024/6:22 pm IST

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के साथ साथ आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की चालू शादी-विवाह के मौसम के लिए लिवाली बढ़ने से सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी लौटी।

स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना चार दिन की गिरावट के सिलसिले को तोड़ते हुए 400 रुपये बढ़कर 77,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। बृहस्पतिवार को सोना 77,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी भी 1,810 रुपये चढ़कर 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि बृहस्पतिवार को इसका भाव 90,190 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 400 रुपये उछलकर 77,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में यह 76,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

कारोबारियों ने कहा कि आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की शादी-ब्याह के मौसम की मांग के अलावा सोने के मजबूत वैश्विक रुख ने कीमती धातुओं की कीमतों पर असर डाला।

शुक्रवार को ‘गुरु नानक जयंती’ के उपलक्ष्य में स्थानीय सर्राफा बाजार बंद थे।

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के कारण सोने में जोरदार तेजी रही। इस भू-राजनीतिक जोखिम ने सोने की कीमतों को बढ़ावा दिया, क्योंकि निवेशकों ने सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों की ओर रुख किया।’’

एशियाई कारोबारी घंटों में कॉमेक्स सोना वायदा 25.20 डॉलर प्रति औंस बढ़कर 2,595.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सप्ताहांत में भू-राजनीतिक घटनाक्रमों ने कुछ निवेश प्रवाह को बढ़ावा दिया, जिससे कीमती धातु का कारोबार सकारात्मक रुख के साथ शुरू हुआ।’’

गांधी ने कहा कि इस बीच, चालू शादी-ब्याह के मौसम के कारण भारत में खुदरा मांग में सुधार होने की संभावना है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 1.23 प्रतिशत बढ़कर 30.81 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)