Gold-Silver Price Today: अगर आप भी आज सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो देर न करें तुरंत इस मौके का फायदा उठा लें। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आज सोने-चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) या वायदा बाजार में 12 सितंबर यानी आज सोना और चांदी दोनों लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
सस्ते हुए सोने-चांदी के दाम
Gold-Silver Price Today: शुरुआती दौर में गोल्ड मामूली बढ़त के साथ 58,995 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से खुला। इसके बाद इसमें गिरावट आई और 12 बजे तक यह 0.11 फीसदी यानी 67 रुपये प्रति 10 ग्राम की कटौती के साथ 58,863 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर गया। बात करें चांदी के कीमत की तो आज इसमें भी कमी देखी जा रही है। शुरुआती दौर में आज चांदी हरे निशान पर कारोबार कर रही थी और यह 72,185 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। इसके बाद चांदी की कीमत में कुछ गिरावट देखी गई है और 12 बजे तक यह 0.23 फीसदी यानी 166 रुपये की कटौती के साथ 71,776 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही थी।
प्रमुख शहरों में क्या सोने-चांदी के दाम
Gold-Silver Price Today: दिल्ली- 24 कैरेट सोना 59,990 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,500 रुपये प्रति 10 ग्राम
मुंबई- 24 कैरेट सोना 59,830 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,500 रुपये प्रति किलोग्राम
कोलकाता- 24 कैरेट सोना 59,830 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 74,500 रुपये प्रति 10 ग्राम
चेन्नई- 24 कैरेट सोना 60,210 रुपये प्रति 10 ग्राम , चांदी 78,000 रुपये प्रति किलोग्राम
मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
Gold-Silver Price Today: आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।