Gold-Silver Price Today

Gold-Silver Price Today: सोने के दाम में आया भारी उछाल, चांदी हुई सस्ती, जानें आज का ताजा रेट

Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज 04 सितंबर 2023 को सोना महंगा और चांदी सस्ती हुई है। Gold and silver rates on 4th Sep

Edited By :   Modified Date:  September 4, 2023 / 06:25 PM IST, Published Date : September 4, 2023/6:25 pm IST

Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में आज 04 सितंबर 2023 को सोना महंगा और चांदी सस्ती हुई है। सोने की कीमत 59 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 73 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 59538 रुपये है, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 73676 रुपये है।

Read More: Best Investment Tips: सिर्फ 500 रुपये का निवेश आपको दिला सकता है लाखों रुपये! यहां जानें छोटी रकम से कमाई करने का बेहतरीन तरीका 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के अनुसार,  शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 59489 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 59538 रुपये पर आ गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना महंगा और चांदी सस्ती हुई है।

आज क्या है सोने-चांदी के भाव?

आधिकारिक वेबसाइट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 59300 रुपये पहुंच गए हैं तो वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 54537 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 44654 पर आ गए हैं। वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज महंगा होकर 34830 रुपये में आ गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 73676 रुपये की हो गई है।

Read More: Ganesh Chaturthi 2023: यहां सजता है सबसे अद्भुत गणेश पंडाल, साज-सज्जा देख चौंधिया जाती है भक्तों की आंखें 

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें