Gold Silver Price Today

Gold Silver Price Today : शादियों के सीजन में सोने और चांदी के दामों में गिरावट जारी, आज का ताजा भाव जानें यहां

Gold Silver Price Today : सर्राफा बाजार में प‍िछले कुछ द‍िन से चल रही उठा-पटक के बीच बुधवार को भी ग‍िरावट देखी गई। सर्राफा बाजार के अलावा

Edited By :   Modified Date:  May 10, 2023 / 02:37 PM IST, Published Date : May 10, 2023/2:37 pm IST

नई दिल्ली : Gold Silver Price Today : सर्राफा बाजार में प‍िछले कुछ द‍िन से चल रही उठा-पटक के बीच बुधवार को भी ग‍िरावट देखी गई। सर्राफा बाजार के अलावा आज मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में भी कमजोरी देखी जा रही है। इससे पहले मंगलवार को सोने-चांदी के रेट में तेजी आई थी लेक‍िन अब ग‍िरावट आने से ज्‍वैलरी खरीदने का प्‍लान करने वाले लोगों को राहत म‍िल सकती है। जानकारों का अंदाजा है क‍ि गोल्‍ड का रेट जल्‍द बढ़कर 65,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर को छू लेगा। इसी तरह चांदी बढ़कर 80,000 रुपये तक जाने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें : results.cg.nic.in: पहली से टॉप कर रही टॉपर बेटी झरना साहू, पिता हैं प्यून, तो माता चलातीं हैं छोटा सा दुकान

सोने और चांदी के दामों में आई ग‍िरावट

Gold Silver Price Today : बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों में ही ग‍िरावट रही। लेक‍िन यद‍ि मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की बात करें तो यहां पर सोने में ग‍िरावट जबक‍ि चांदी में मामूली तेजी देखी गई। MCX पर बुधवार को सोने और चांदी में म‍िला-जुला रुख देखा जा रहा है। दोपहर के समय चांदी के रेट में 30 रुपये की तेजी देखी गई और यह 77486 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेड कर रही है। इसके अलावा, सोना 170 रुपये की ग‍िरावट के साथ 61249 रुपये पर ट्रेड करता देखा गया। इससे पहले मंगलवार को सोना 61419 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 77456 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी।

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, खनिज विभाग के प्रमुख सचिव बने राघवेन्द्र सिंह, यहां देखें पूरी लिस्ट 

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से जारी क‍िया जाता भाव

Gold Silver Price Today : सर्राफा बाजार का भाव प्रत‍िद‍िन इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की तरफ से जारी क‍िया जाता है। बुधवार दोपहर 12 बजे जारी रेट के अनुसार सोना 103 रुपये ग‍िरकर 61430 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 48 रुपये टूटकर 76351 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई। इससे पहले मंगलवार को चांदी 76399 रुपये पर और सोना 61533 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें : चुनावी साल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, चार IAS अधिकारियों को तबादला, जनसंपर्क के नया आयुक्त होंगे मनीष सिंह, आदेश जारी 

23 कैरेट वाले की सोने की कीमत

Gold Silver Price Today : बुधवार को 23 कैरेट वाला सोना 61185, 22 कैरेट वाला सोना 56269 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्‍ड 46072 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने-चांदी की कीमत में प‍िछले कुछ समय से उठा-पटक चल रही है। फ‍रवरी में सोने के रेट ग‍िरकर 55000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गए थे। जानकारों का कहना है क‍ि द‍िवाली पर सोने का रेट 65,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 80,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम तक जा सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें