Gold-Silver Price Today

Gold-Silver Price Today : जेवरात खरीदने वालों की हुई बल्ले-बल्ले, सोने-चांदी की कीमतों में आई बड़ी गिरावट, यहां देखें आज के भाव

Gold-Silver Price Today : प‍िछले द‍िनों तेजी का र‍िकॉर्ड बनाने वाले सोने की कीमत में 2300 रुपये से ज्‍यादा ग‍िरावट दर्ज की गई है।

Edited By :   Modified Date:  February 16, 2023 / 02:29 PM IST, Published Date : February 16, 2023/2:29 pm IST

नई दिल्ली : Gold-Silver Price Today : सोने और चांदी के जेवरात खरीदने वाले लोगों के लिए सुनहरा मौका आ गया है। प‍िछले द‍िनों तेजी का र‍िकॉर्ड बनाने वाले सोने की कीमत में 2300 रुपये से ज्‍यादा ग‍िरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा चांदी भी करीब चार हजार रुपये नीचे आ गई है। दाम में कमी आने से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। 2 फरवरी 2023 को सोने के रेट 58882 रुपये के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए थ। इसके अलावा चांदी ने 16 जनवरी को 69167 रुपये का र‍िकॉर्ड लेवल बनाया था। लेक‍िन अब इनमें बड़ी ग‍िरावट देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें : Shahdol News : अब डीजे बजाने वालों की खैर नहीं! कलेक्टर ने लगाया प्रतिबंध, नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर और डीजे 

सोने-चांदी की कीमतों में आई तेजी

Gold-Silver Price Today : सर्राफा बाजार में सोने में भले ही ग‍िरावट देखी गई लेक‍िन गुरुवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी दोनों में ही तेजी देखी गई। दो हफ्ते पहले सोना 58,000 और चांदी 71,000 रुपये पर पहुंच गई थी। गुरुवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दोपहर के समय सोना 46 रुपये की मजबूती के साथ 56172 रुपये पर ट्रेड करते देखा गया। इसी समय चांदी में भी 152 रुपये की तेजी देखी गई और इसे 65573 रुपये पर कारोबार करते देखा गया। इससे पहले बुधवार को सोना 56126 रुपये और चांदी 65421 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक ने प्लास्टिक चावल होने का किया दावा, CM शिवराज बोले- ‘अंधे को नहीं दिखता सच, कुछ लोग फैला रहे भ्रम’ 

सोने-चांदी के रेट में म‍िला-जुला रुख

Gold-Silver Price Today : सर्राफा बाजार में गुरुवार को फ‍िर से सोने-चांदी के रेट में म‍िला-जुला रुख देखा गया। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से गुरुवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड ग‍िरकर 56343 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया। चांदी के रेट में हल्‍की तेजी देखी गई और यह 65474 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर कारोबार कर रहा है। बुधवार को सोना 56478 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 65411 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी। गुरुवार को 23 कैरेट वाले सोने का रेट 56117 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 51610 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 42257 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें