Gold-Silver Price Today : 22 carat 8 gram gold price in bullion market

Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, खरीदनें से पहले जानें आज के लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price Today : आज सराफा बाजार में सोने के दामों में कमी देखी गई है। जबकि चांदी की कीमतें भी कम हुई हैं।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : November 19, 2022/1:39 pm IST

नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today : आज सराफा बाजार में सोने के दामों में कमी देखी गई है। जबकि चांदी की कीमतें भी कम हुई हैं। बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज 22 कैरेट सोने के 1 ग्राम के दाम 4,958 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 5,003 रुपए थी, यानि 22 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत में 45 रुपए कम हुए हैं. इसी तरह अन्य कैरेट्स के दामों में भी कमी देखी गई है।

read more : LIC में निवेश करना एक अच्छा ऑप्शन! इन योजनाओं से मिलता है तगड़ा रिटर्न, मुनाफे के साथ देंगी सुरक्षा का लाभ 

सोना के दामों में आई गिरावट

Gold-Silver Price Today : आज भोपाल-इंदौर सराफा बाजार में 22 कैरेट के 8 ग्राम सोने की कीमत 39,664 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 40,024 रुपए थी, यानि दामों में 360 रुपए की कम हुए हैं। वहीं 24 कैरेट के 1 ग्राम सोने की कीमत 5,206 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 5,253 रुपए थी, यानि दामों में 47 रुपए का कम हुए हैं। इसी तरह 24 कैरेट के 8 ग्राम सोने के दाम 41,648 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 42,024 रुपए थी, यानि 8 ग्राम के दामों में 376 रुपए कम हो गए हैं। आज सराफा बाजार में सोने के यही दाम लागू करेंगे।

read more : GodFather Full Movie Download in Hindi : कहां से और कैसे मोबाइल में देखें फिल्म ‘गॉडफादर’, जानिए ये तरीका

चांदी के दाम हुए कमजोर

Gold-Silver Price Today : बात अगर चांदी की जाए तो चांदी के दामों के दामों में लगातार तीसरे दिन भी कमी आई है। आज एक ग्राम चांदी की कीमत 67 रुपए हैं, जबकि कल की कीमत 67.2 रुपए थी, यानि दामों में 0.2 रुपए की कमी हुई है, वहीं एक किलो चांदी के बार की कीमत आज 67,000 रुपए है, जबकि कल की कीमत 67,200 रुपए थी, यानि दामों में 200 रुपए की कमी हुई है। आज सराफा में चांदी की यही कीमतें लागू रहेगी।

read more : सोनाक्षी सिन्हा ने कैमरे के सामने उतार दिए कपड़े, लीक हुआ बेडरूम का वीडियो!

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9 प्रतिशत अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है। जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते। इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें