Gold-Silver Price Today 1st January 2025: साल 2025 का आगाज हो चुका है। नए साल की शुरुआत के साथ देश में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में बात करें सोने-चांदी के दामों की तो भारतीय सर्राफा बाजार में आज, नए साल यानी 01 जनवरी 2025 को सोना की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई है। सोना अब 76 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 85 हजार रुपये प्रति किलो ज्यादा है।
आज सोने-चंदी का रेट (Gold-Silver Price Today)
राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 76534 रुपये है, जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 85900 रुपये है। आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के अनुसार, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 76 हजार 228 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 70 हजार 105 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 57401 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने की कीमत 44 हाजर 772 रुपये प्रति 10 ग्राम है।