Gold-Silver Price Today/ Image Credit: IBC24 File Image
Gold-Silver Price Today 1 April 2025: नई दिल्ली। शादियों के सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी है। लगातार हो रही बढ़ोतरी से अंदाजा लगहाया जा रहा है कि, अब सोना जल्द ही 1 लाख तक पहुंच सकता है। वायदा बाजार में सोने का भाव अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 91,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। तो वहीं, चांदी की वायदा कीमत 59 रुपये बढ़कर 1,00,124 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोने के जून में आपूर्ति वाले अनुंबध की कीमत 91,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। हालांकि बाद में थोड़ी गिरावट के साथ 91,174 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गई। इसमें 19,166 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि, पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच सोना नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का वायदा भाव भी 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकॉर्ड 3,135.44 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
Gold-Silver Price Today 1 April 2025: वायदा बाजार में प्रतिभागियों के अपना दांव बढ़ाने के बाद मंगलवार को चांदी की वायदा कीमत 59 रुपये बढ़कर 1,00,124 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मई डिलीवरी के लिए चांदी का अनुबंध 59 रुपये या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 1,00,124 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 20,704 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा ताजा सौदे करने से चांदी की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।