Gold-Silver Price Today 1 April 2025: महीने के पहले दिन क्या है सोने-चांदी का भाव, यहां देखें आज का ताजा रेट

Gold-Silver Price Today 1 April 2025: महीने के पहले दिन क्या है सोने-चांदी का भाव, यहां देखें आज का ताजा रेट

  •  
  • Publish Date - April 1, 2025 / 04:00 PM IST,
    Updated On - April 1, 2025 / 04:14 PM IST
Gold-Silver Price Today/ Image Credit: IBC24 File Image

Gold-Silver Price Today/ Image Credit: IBC24 File Image

HIGHLIGHTS
  • सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी
  • 91,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा सोना
  • 1,00,124 रुपये प्रति किलोग्राम हुई चांदी

Gold-Silver Price Today 1 April 2025: नई दिल्ली। शादियों के सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी जारी है। लगातार हो रही बढ़ोतरी से अंदाजा लगहाया जा रहा है कि, अब सोना जल्द ही 1 लाख तक पहुंच सकता है। वायदा बाजार में सोने का भाव अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 91,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। तो वहीं, चांदी की वायदा कीमत 59 रुपये बढ़कर 1,00,124 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

Read More: Anant Ambani Viral Video: पदयात्रा के दौरान अनंत अंबानी ने कर दिया कुछ ऐसा, वायरल होने लगा वीडियो 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में सोने के जून में आपूर्ति वाले अनुंबध की कीमत 91,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। हालांकि बाद में थोड़ी गिरावट के साथ 91,174 रुपये प्रति 10 ग्राम आ गई। इसमें 19,166 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि, पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच सोना नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का वायदा भाव भी 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ रिकॉर्ड 3,135.44 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

Read More: BCCI Central Contracts 2025: बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में रोहित-कोहली की चमकेगी किस्मत, इन दो खिलाड़ियों को भी मिलेगा इनाम 

Gold-Silver Price Today 1 April 2025: वायदा बाजार में प्रतिभागियों के अपना दांव बढ़ाने के बाद मंगलवार को चांदी की वायदा कीमत 59 रुपये बढ़कर 1,00,124 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में, मई डिलीवरी के लिए चांदी का अनुबंध 59 रुपये या 0.06 प्रतिशत बढ़कर 1,00,124 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 20,704 लॉट के लिए कारोबार हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि प्रतिभागियों द्वारा ताजा सौदे करने से चांदी की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

1 अप्रैल 2025 को Gold-Silver की कीमत क्या है?

1 अप्रैल 2025 को सोने की कीमत 91,400 रुपये प्रति 10 ग्राम तो वहीं, चांदी के दाम 1,00,124 रुपये प्रति किलोग्राम है।

सोने की कीमत इतनी ज्यादा क्यों बढ़ी है?

सोने की कीमतों में वृद्धि वैश्विक आर्थिक स्थिति, डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी, और शादियों के सीजन में बढ़ती मांग के कारण हो रही है।

क्या चांदी की कीमतें और बढ़ सकती हैं?

हां, चांदी की कीमतों में भी वृद्धि हो सकती है, खासकर जब मांग बढ़ती है, जैसे शादियों और अन्य त्योहारों के समय।