Gold Silver Price: राजधानी में सोने की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड… 74 हजार के पार पहुंचा दाम, चांदी में भी भारी उछाल

Gold Silver Price: राजधानी में सोने की कीमत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड... 74 हजार के पार पहुंचा दाम, चांदी में भी भारी उछाल

  •  
  • Publish Date - April 20, 2024 / 03:41 PM IST,
    Updated On - April 20, 2024 / 03:41 PM IST

Gold Silver Price: नई दिल्ली। देश में इन दिनों सोने-चांदी की कीमतों में दिनों दिन उछाल देखने को मिल रहा है। शादियों के सीजन के बीच सोना-चांदी इतना महंगा हो गया है, कि लोग खरीदने से पहले सोच में पड़ जा रहे हैं। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

Read more: Ek Sath 6 Bachho ko Diya Janm: महिला ने एक साथ 4 लड़के और 2 लड़कियों को दिया जन्म, बताया कैसे हुआ ऐसा चमत्कार, जानिए

आज सोने-चांदी के दाम

24 कैरेट वाले सोने की कीमत  74,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी, जो पिछले बंद भाव से 400 रुपये अधिक है। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के कारण सोना 74,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर चल रहा है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा कि दिल्ली में सोना 400 रुपये की तेजी के साथ 74,100 रुपए के फ्रेश लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गया है। बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 73,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी की कीमत 100 रुपये बढ़कर 86,600 रुपये प्रति किलोग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गई।

Read more: रिश्ते तार-तार… इस काम में रोड़ा बन रही अपनी ही सगी मां को बेटी ने दी दर्दनाक सजा, जानकर कांप उठेगी रूह

75 हजार रुपए से भी ज्यादा हो सकते हैं दाम

Gold Silver Price: बता दें कि अप्रैल के महीने में गोल्ड के दाम में 6700 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड के दाम 74 हजार रुपए से ज्यादा हो चुके हैं। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में गोल्ड की कीमतें 75 हजार रुपए प्रति दस ग्राम से ज्यादा हो सकती है। वहीं, अगर बात देश के वायदा बाजार की बात करें तो गोल्ड की कीमतें 73 हजार रुपए से नीचे गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp