सोने में लगातार छठे सत्र में तेजी, 700 रुपये और मजबूत |

सोने में लगातार छठे सत्र में तेजी, 700 रुपये और मजबूत

सोने में लगातार छठे सत्र में तेजी, 700 रुपये और मजबूत

:   Modified Date:  July 18, 2024 / 06:13 PM IST, Published Date : July 18, 2024/6:13 pm IST

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) ताजा घरेलू मांग के साथ साथ रुपये में अवमूल्यन के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 700 रुपये की बढ़त के साथ 76,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है।

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 75,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

राष्ट्रीय राजधानी में सोने में लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी रही। सोना 700 रुपये की तेजी के साथ 76,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस बीच, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 750 रुपये बढ़कर 76,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।

हालांकि, चांदी की कीमत पिछले सत्र के 94,400 रुपये प्रति किलोग्राम से 400 रुपये घटकर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।

एसोसिएशन ने कहा कि स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सतत खरीदारी के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई। इसके अलावा रुपये में कमजोरी से भी सोने की कीमतों में तेजी आई।

बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया छह पैसे की गिरावट के साथ 83.64 प्रति डॉलर (अस्थायी) के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ।

मुहर्रम के अवसर पर बुधवार को जिंस बाजार बंद रहे थे।

विदेशी बाजार, कॉमेक्स में सोना 6.90 डॉलर प्रति औंस की तेजी के साथ 2,466.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

न्यूयॉर्क में चांदी भी मामूली बढ़त के साथ 30.66 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)